घटना-क्रम

     प्रारंभ में, प्रमोचन यानों के द्रव नोदन के कार्य-कलाप द्रव नोदन परियोजना(एलपीपी) एवं सहायक नोदन प्रणाली यूनिट में किए गए। द्रव चरणों के नियंत्रण घटकों व नियंत्रण शक्ति संयंत्रों के विकास एवं पीएससएलवी के पीएस4 चरण के विकास के लिए वर्ष 1985 के जनवरी 17 को एपीएसयू के अधीन एलसीएसडी भवन की स्थापना की गई। बाद में, 30 नवंबर 1985 को एलपीपी एवं एपीएसयू दोनों को मिलाकर द्रव नोदन प्रणाली यूनिट (एलपीएसयू) का निर्माण हुआ। एलपीएसयू, वलियमला में पीएसएलवी कार्यालय भवन का एक ब्लॉक है। 01 जून 1987 को एलपीएसयू द्रव नोदन प्रणाली केंद्र (एलपीएससी) बना । .