प्रत्येक छात्र/संग आने वाले संकाय-सदस्य द्वारा एक उचित मूल पहचान-पत्र (प्राथमिक रूप से स्कूल/कॉलेज का पहचान-पत्र) एल पी एस सी सुरक्षा द्वार पर प्रस्तुत किया जाएगा।.
ऑनलाइन पंजीयन के समय विभाग प्रमुख/विद्यालय/महाविद्यालय के प्रमुख द्वारा आधिकारिक पत्र-शीर्ष पर हस्ताक्षरित/स्वीकृत सहमति पत्र के साथ उम्र, लिंग, कक्षा का उल्लेख करते हुए छात्रों एवं उनके संग आने वाले पदनाम सहित शिक्षकों की सूची अपलोड की जानी चाहिए।
द्रव नोदन प्रणाली केंद्र उच्च सुरक्षा से युक्त अत्यंत सामरिक परिसर होने के कारण, परिसर में दौरे के दौरान मोबाईल, पेन-ड्राइव, स्मार्ट वॉच सहित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी। विद्यालय/महाविद्यालय द्वारा इन सामानों को अपने बसों में ही सुरक्षित जमा करने की व्यवस्था की जाए।एल पी एस सी इन सामानों की सुरक्षित देख-भाल की ज़िम्मेदारी नहीं लेगा।
प्रतिदिन अधिकतम 100 छात्र अपने शिक्षकों के साथ दौरे के लिए पंजीयन कर सकते हैं।
कॉलेज के छात्रों का पाठ्यक्रम चाहे कुछ भी हो, उन्हें दौरे की अनुमति दी जाएगी। विद्यालयों के संदर्भ में, चूँकि यह उच्च तकनीकी का क्षेत्र है, केवल आठवीं एवं इसके ऊपर की कक्षाओं के छात्रों को ही परिसर में दौरे की अनुमति दी जाएगी।
सभी दौरे प्रत्येक महीने के दूसरे एवं चौथे शुक्रवारों को नियोजित किए जाएँगे।