एलपीएससी के बारे में
द्रव नोदन प्रणाली केंद्र(एलपीएससी) प्रमोचन यानों के भू-से-कक्षा में स्थापना के लिए उन्नत नोदन चरणों तथा अंतरिक्ष यानों के लिए अंतरिक्ष नोदन तंत्रों के विकास एवं निर्माण का एक अग्रणी केंद्र है। एलपीएससी के कार्यकलाप एवं सुविधाएं इसके दो परिसरों मुख्यत: एलपीएससी मुख्यालय व अभिकल्पना कार्यालय वलियमला/तिरुवनंतपुरम में एवं अंतरिक्ष यान नोदन तंत्र यूनिट बैंग्लूरु/कर्नाटक में विद्यमान है।
इसरो के प्रमोचन यानों एवं उपग्रहों के लिए भू-भंडारणीय तथा क्रयोजनिक नोदकों के प्रयोग में उच्च निष्पादन अंतरिक्ष नोदन प्रणाली की अभिकल्पना व विकास का दायित्व एलपीएससी को सौंपा गया है। द्रव नोदन प्रणालियों के तरल नियंत्रण वाल्वों, ट्रान्सड्यूसरों, नोदक प्रबंधन उपकरणों एवं अन्य मुख्य घटकों का विकास एलपीएससी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
एलपीएससी, वलियमला केंद्र मुख्यालय है, जो अनुसंधान व विकास, प्रणाली अभिकल्पना/इंजीनियरिंग एवं परियोजना प्रबंधन कार्य के लिए जिम्मेदार है। केंद्र के मूल कार्यों को क्रियान्वित करने हेतु भू-भंडारणीय क्रयोजनिक नोदन एंटिटियों के अतिरिक्त तरल नियंत्रण घटक एंटिटि तथा सामग्री व यात्रिकी इंजीनियरिंग एंटिटि भी यहाँ पर स्थित है।

एलपीएससी, बैंग्लूरु के कार्यकलाप उपग्रह नोदन पर केंद्रित है। नोदन प्रणालियों के अभिकल्पन एवं निर्माण, सुदूर संवेदन एवं संचार उपग्रहों के लिए अंतरिक्ष यान नोदन प्रणाली का समाकलन, ट्रान्सड्यूसरों/संवेदकों का विकास एवं उत्पादन आदि एलपीएससी बैंग्लूरु के अन्य मुख्य कार्यकलाप है। बैंग्लूरु में स्थित एलएचडब्ल्यू द्वारा एएसडी/एचएएल में प्रमोचन यान चरण टंकियों का निर्माण एवं संरचना का समन्वयन एवं प्रबंधन किया जाता है।
