प्रदर्शनियाँ
द्रव नोदन प्रणाली केंद्र जनसंपर्क (आउटरीच) गतिविधियों के रूप में नियमित रूप से केरल राज्य के अंदर और बाहर, विद्यालयों/महाविद्यालयों सहित विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित करता है। इन प्रदर्शनियों के दौरान सामान्य जन, विशेषकर छात्रों के बीच भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम से समाज को हुए फायदों और देश में अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुई प्रगति के बारे में जागरूकता पैदा करने को बेहद महत्त्व दिया जाता है। शैक्षणिक संस्थानों के उन छात्रों को अपनी वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करने हेतु प्रेरित किया जाता है, जिन्हें वर्तमान तकनीकी परिदृश्य तक बहुत कम पहुँच है।
अपने संस्थान में प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए इन्हें संपर्क करें:
श्रीमती संध्या पी एस, प्रभारी इंजीनियर, पुस्तकालय एवं प्रलेखन प्रभाग (फोन: 9188520360, ईमेल: [email protected])
नोट:
- द्रव नोदन प्रणाली केंद्र किसी भी आपात स्थिति के कारण प्रदर्शनी को रद्द/जल्दी समाप्त करने का अधिकार रखता है।
- आवेदनों की स्वीकृति पूरी तरह से द्रव नोदन प्रणाली केंद्र के प्राधिकारियों के विवेक पर निर्भर करती है।
- यदि कार्यक्रम एक दिन से अधिक तक चलता है, तो मेज़बान संस्थान को प्रदर्शनी के सामानों की पूरी रात सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।