गोपनीयता नीति

     द्रव नोदन प्रणाली केंद्र की वेबसाइट पर पहुँचने तथा हमारी गोपनीयता नीति पर विचार करने के लिए धन्यवाद।

     आप जब हमारे वेबसाइट पर पहुँचते हैं तब हम नाम अथवा पता जैसे व्यक्तिगत जानकारी एकत्र नहीं करते । जब आप वेबसाइट के माध्यम से फीड बैक फार्म भरकर ई-मेल पता और डाक का पता हमें भेजते हैं, हम उस जानकारी से आपके संदेश का जवाब देते हैं तथा आपके द्वारा मांगी गई जानकारी आपको मिलने में मदद करते हैं।

     हमारी वेबसाइट वाणिज्यक विपणन हेतु जानकारी अथवा व्यक्तिगत प्रोफाइलों का सृजन नहीं करती। किसी स्थानीय प्रश्नों के उत्तर अथवा हमें कोई टिप्पण देने हेतु आप ई-मेल पता अवश्य प्रदान करें, इसके अतिरिक्त अन्य व्यक्तिगत जानकारी न दें ।

     जब आप हमारे वेबसाइट पर पहुँचते हैं तो इसे सीवन रहित बनाने हेतु हम कुछ तकनीकी जानकारी एकत्र करते हैं। यह वेबसाइट, आपकी उपस्थिति को रिकॉर्ड करता है और सांख्यिकीय प्रयोजनों हेतु कुछ जानकारी जैसे आपके सर्वर का पता, आपने किस प्रकार का ब्रौसर का उपयोग किया है, आपने वेबसाइट को किस तारीख एवं समय को एक्सेस किया, किन पृष्ठों को एक्सेस किया तथा कितने दस्तावेज़ डाऊनलॉड किए। हम प्रयोक्ता अथवा उसके ब्राऊसिंग गतिविधियों की पहुँचाने नहीं रखते जब तक कानून प्रवर्तन एजेंसी वारंट जारी नहीं करती कि सेवा प्रदान करने वाली एजेंसी के लॉग का निरीक्षण करें।

     साइट सुरक्षा नीति

  • साइट के सुरक्षा प्रयोजनों हेतु एवं सभी प्रयोक्ताओं को इस सेवा की उपलब्धता को सुनिश्चित रखने हेतु यह सरकारी कंप्यूटर सिस्टम नेटवर्क ट्राफिक की पहचान करने, जानकारी को बदलने अथवा अपलॉड करने अथवा किसी प्रकार की क्षति पहूंचाने के अप्राधिकृत प्रयत्नों की मानिटरन करने हेतु वाणिज्यक सॉफ्टवेयर का प्रयोग करता है।
  • प्राधिकृत कानून प्रवर्तन अन्वेषणों के अतिरिक्त, प्रत्येक प्रयोक्ताओं व उनके प्रयोग की आदतों को पहचानने के लिए कोई अन्य प्रयत्न नहीं किया जाता। अस्थाई डाटा लॉगों को अन्य किसी प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता तथा उन्हें नियमित रूप से हटा दिया जाता है।
  • इस सेवा पर जानकारी को अपलॉड अथवा जानकारी को बदलने के अप्राधिकृत प्रयास करना सख्त रूप से मना है तथा भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अधीन दंडनीय है।