कैसे पहुँचें?

द्रव नोदन प्रणाली केंद्र, वलियमला

द्रव नोदन प्रणाली केंद्र का मुख्यालय वलियमला, तिरुवनंतपुरम में स्थित है।

  • निकटतम रेलवे स्टेशन : तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन (लगभग 25 किमी)
  • निकटतम हवाई अड्डा : तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (लगभग 28 किमी)
    तिरुवनंतपुरम घरेलू हवाई अड्डा (लगभग 30 किमी)
  • निकटतम शहर : नेड़ुमंगाड़ (लगभग 5 किमी)

मार्ग-प्रदर्शन

            वलियमला नेड़ुमंगाड़ के पास है। नेड़ुमंगाड़ तिरुवनंतपुरम से लगभग 20 किमी दूर तिरुवनंतपुरम-शेनकोट्टाह रोड पर स्थित है। नेड़ुमंगाड़ के लिए के एस आर टी सी बसें के एस आर टी सी बस स्टेशन, तंपानूर, तिरुवनंतपुरम (तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन के सामने) से उपलब्ध हैं। नेड़ुमंगाड़ के एस आर टी सी बस स्टेशन से पॉन्मुड़ी, कल्लार, वितुरा, बोनाकौड़, तोलिकोड़, ब्रिमूर आदि के लिए बसें चलती हैं। तंपानूर, तिरुवनंतपुरम से भी इन जगहों के लिए बसें चलती हैं। ये सभी बसें पतिनारंक्ल जंक्शन से होकर गुजरती हैं। इस जंक्शन पर उतरें। द्रव नोदन प्रणाली केंद्र का मुख्य गेट मन्नार्कोनम के पास है, जो इस जंक्शन से लगभग 2 किमी दूर स्थित है। इस जंक्शन पर ऑटो-रिक्शाएँ भी उपलब्ध रहती हैं।
    या
           तिरुवनंतपुरम/नेड़ुमंगाड़ से पालोड/तंकासी/शेनकोट्टाह के लिए भी बसें हैं, जो चुल्लिमानूर से होकर गुजरती हैं। चुल्लिमानूर जंक्शन पर उतरें, जहाँ से ऑटो-रिक्शाएँ उपलब्ध रहती हैं। चुल्लिमानूर जंक्शन और द्रव नोदन प्रणाली केंद्र के बीच की दूरी लगभग 2.5 किमी है।
द्रव नोदन प्रणाली केंद्र, बेंगलूरु

मार्ग-प्रदर्शन

         द्रव नोदन प्रणाली केंद्र बेंगलुरु, जीवनबीमा नगर के रास्ते पर एच ए एल II स्टेज में स्थित है। यह इंदिरा नगर बी एस एन एल दूरभाष एक्सचेंज और भारतीय एयरलाइंस क्वार्टर के समीप हेरिटेज फ्रेश आउटलेट के सामने 80 फीट रोड पर स्थित है।

    बी एम टी सी बस रूट नंबर निम्नलिखित हैं:-
    1. बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन (प्लेटफार्म नंबर 17/18) के पास रूट नंबर 138, केम्पेगौड़ा बस स्टेशन (मैजेस्टिक)।
    2. रूट नंबर 139 की बस शिवाजीनगर बस स्टेशन (प्लेटफार्म नंबर 03) से पकड़ें और जीवन बीमा नगर मेन रोड (कोडिहल्ली बस स्टॉप) पर उतरें और 80 फीट रोड, हेरिटेज फ्रेश आउटलेट की ओर पीछे आएँ।

    वैकल्पिक बी एम टी सी रूट:-
    मैजेस्टिक/शिवाजीनगर से रूट नंबर 314 श्रृंखला की बस पकड़ें और थिप्पासंद्रा मेन रोड बस स्टॉप पर उतरें और आगे हेरिटेज फ्रेश आउटलेट की ओर चलें।