डॉ ए ई मुत्तुनायगम निदेशक, 30/11/1985 - 14/04/1994, द्रव नोदन प्रणाली केंद्र/इसरो |
![]() |
डॉ ए ई मुत्तुनायगम का जन्म 11 जनवरी 1939 को हुआ था। आपने मद्रास विश्वविद्यालय से सन् 1960 में यात्रिंकी इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्रथम श्रेणी हानर्स के साथ अर्जित की तथा स्नातकोत्तर की उपाधि (विद्युत) 1962 में इंडियन इनस्टिट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलूर से श्रेष्ठता के साथ पूरी की। आपने 1965 में अमेरिका के परड्यू विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैकानिकल इंजीनियरिंग से, डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की। साथ में आपने केरल विश्व विद्यालय से सन् 1975 में एल.एल.बी की उपाधि भी प्राप्त की।
आप केरल सरकार द्वारा गठित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समिति, बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, रांची की समीक्षा समिति (शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गठित), तथा नोदन वैज्ञानिक सलाहकार समिति, राष्ट्रीय वैमानिक प्रयोगशाला, बैगलूर के सदस्य थे।
आप, वर्ष 1970 में थुंबा में अंतरिक्ष केंद्र के आसपास सहायक औद्योगिक यूनिटों को स्थापित करने हेतु समन्वयक, पेरगामॉन प्रेस, न्यूयॉर्क से ऊष्मा एवं द्रव्यमान अंतरण विषय पर प्रकाशित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका को भेजे जाने वाले आलेखों की समीक्षा करने वाले निर्णायक तथा केरल विश्वविद्यालय, कालिकत्त विश्वविद्यालय, बीआईटी, रांची, तथा आईआईटी मद्रास के यांत्रिकी इंजीनियर के स्नातकोत्तर उपाधि के परीक्षक थे।
डॉ ए ई मुत्तुनायगम ने इसरो में निम्न पदों का कार्यभार संभाला था।:
प्रधान, नोदन इंजीनियरिंग प्रभाग, एसएसटीसी
प्रधान, यांत्रिकी इंजीनियरिंग प्रभाग, एसएसटीसी
परियोजना नायक
रोहिणी 125 रॉकेट परियोजना
रोहिणी बहु-चरण रॉकेट परियोजना
स्ट्रिप वूंड मोटर परियोजना
परियोजना इंजीनियर व अध्यक्ष, प्रशासन बोर्ड , स्थैतिक परीक्षण एवं मूल्यांकन कॉम्पलेक्स(एसटीईएक्स), श्रीहरिकोट्टा, आंध्रा प्रदेश
सदस्य, प्रबंधन बोर्ड, श्रीहरिकोट्टा केंद्र
निदेशक, नोदन समूह, वीएसएससी
परियोजना प्रबंधक, विकास परियोजना (फेंच एयरोस्पेस कंपनी के साथ तकनीकी सहकारिता)
अध्यक्ष, रॉकेट नोदन बोर्ड
सदस्य, उपग्रह प्रमोचन यान परियोजना बोर्ड
संयोजक, इसरो-सीएनईएस(फ्रांस) प्रमोचक कार्यकारी समूह
सलाहकार, स्थैतिक परीक्षण सुविधा, इसरो
प्रोग्राम निदेशक, सहायक नोदन प्रणाली यूनिट(एपीएसयू), इसरो
निदेशक, द्रव नोदन परियोजना(एलपीपी)
अध्यक्ष, एलपीपी प्रबंधन बोर्ड
अध्यक्ष, एसएलवी-3 पर रॉकेट मोटेर्स पर एसआरसी
अध्यक्ष, मिशन तैयारी समीक्षा, एसएलवी डी1व डी2 प्रमोचन