| श्री एम के गोपिनाथन नायर निदेशक, 01/02/2007 - 31/05/2010, द्रव नोदन प्रणाली केंद्र/इसरो |  | 
श्री एम के गोपिनाथन नायर का जन्म 09 मई 1946 में मावेलीक्करा, केरल में हुआ। आपने कॉलेज ऑफ इंजिनीयरिंग से यांत्रिकी इंजिनीयरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। आपने वर्ष 1968-69 के दौरान भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र प्रशिक्षण स्कूल से 12वे बैच में अपना प्रशिक्षण प्रथम श्रेणी में पूरा किया एवं होमी भाभा पुरस्कार प्राप्त किया।
आपने अगस्त 1969 में इसरो में कार्यभार ग्रहण किया। आपने प्रमोचन यानों एवं उपग्रहों के लिए, द्रव नोदन के क्षेत्र में, भंडारणीय एवं निम्नतापीय तथा परिशुद्धता तरल नियंत्रण घटकों के विकास में काम किया। आपको वर्ष 1974-78 के दौरान एरियन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु फ्रांस के एसईपी के लिए प्रतिनियुक्त किया गया। श्री एम के जी नायर ने विकास द्रव इंजन के विकास के लिए भी काम किया। आपने अनेक द्रव चरणों- पीएस2/पीएस4,जीएस2 तथा एल40 की अभिकल्पना एवं विकास में योगदान दिया, जिन्हें पीएसएलवी/जीएसएलवी अंतरिक्ष यानों में प्रमोचित किया गया ।
					आपने निम्न महत्वपूर्ण पदों पर काम किया:-     
					        1982-1986
					: उप परियोजना निदेशक(इंजन व चरण)
 1982-1986
					: उप परियोजना निदेशक(इंजन व चरण)
					        1986-1996
					: उप परियोजना निदेशक, पीएस2/पीएसएलवी
 1986-1996
					: उप परियोजना निदेशक, पीएस2/पीएसएलवी
					        1991-1996
						: उप परियोजना निदेशक, जीएस2/जीएसएलवी
 1991-1996
						: उप परियोजना निदेशक, जीएस2/जीएसएलवी
					        1995 :
					समूह प्रधान, द्रव नोदन चरण (भंडारणीय व निम्नतापीय)
 1995 :
					समूह प्रधान, द्रव नोदन चरण (भंडारणीय व निम्नतापीय)
					        1996 :
					सह परियोजना निदेशक(द्रव नोदन प्रणाली), जीएसएलवी
 1996 :
					सह परियोजना निदेशक(द्रव नोदन प्रणाली), जीएसएलवी
					        1998:
					समूह निदेशक, द्रव नोदन चरण एंटिटी(एलपीएससी)
 1998:
					समूह निदेशक, द्रव नोदन चरण एंटिटी(एलपीएससी)
					        2000
						 : उप.निदेशक, द्रव नोदन चरण एंटिटी, एलपीएससी
 2000
						 : उप.निदेशक, द्रव नोदन चरण एंटिटी, एलपीएससी
					        2006 :
					सहनिदेशक, एलपीएससी
 2006 :
					सहनिदेशक, एलपीएससी
					        2007 से 
						2010 तक: निदेशक, एलपीएससी
 2007 से 
						2010 तक: निदेशक, एलपीएससी
				
					आपने निम्न पुरस्कार प्राप्त किया : 
					        आस्ट्रोनॉटिकल सोसाईटी ऑफ इंडिया(एएसआई)पुरस्कार
 आस्ट्रोनॉटिकल सोसाईटी ऑफ इंडिया(एएसआई)पुरस्कार