उपयोग शर्तें

     इस वेबसाइट को द्रव नोदन प्रणाली केंद्र(एलपीएससी), वलियमला द्वारा डिज़ाइन, तैयार एवं अनुरक्षित किया गया है।

     इस वेबसाइट की विषय वस्तु ज़रूरी नहीं कि अत्यंत अभिनव जानकारी ही देती हों। यद्यपि हर कोशिश की जा रही है कि इसे सही एवं सामयिक बनाई जाए। किसी प्रकार के कानूनी प्रयोजनों हेतु इन्हें विधि कथन न माना जाए और न ही इनका प्रयोग किया जाए। किसी प्रकार की असमझ और संदेह की स्थिति में प्रयोक्ता विभाग(विभागों)/अन्य स्त्रोत(स्त्रोतों) से जांच कर उचित व्यवसायिक परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

     किसी परिस्थिति में इस वेबसाइट के प्रयोग से हुए व्यय, हानि अथवा क्षति, अप्रत्यक्ष नुकसान अथवा व्यय के लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होगा।

     ये निबंधन व शर्तें भारतीय नियमों द्वारा अधिशासित है। इन निबंधन व शर्तों के अधीन उत्पन्न किसी प्रकार के विवाद/कलह को भारत के न्यायालयों में ही निपटाया जाएगा।

     इस वेबसाइट में दी गई जानकारी गैर सरकारी एवं निजी संगठनों द्वारा बनाई तथा हाइपरटेक्स्ट लिंक अथवा पॉइण्टरों के रूप में तैयार कर शामिल की गई है। द्रव नोदन प्रणाली केंद्र इन लिंकों एवं पॉइण्टरों को केवल आपकी सूचना के लिए प्रदान कर रहा है। जब आप किसी बाहरी वेबसाइट को सेलेक्ट करते हैं तो आप एलपीएससी वेबसाइट छोड देते हैं और बाहरी वेबसाइट के स्वामियों/प्रायोजकों के गोपनीयता तथा सुरक्षा नीतियों के अधीन हो जाते हैं।

     द्रव नोदन प्रणाली केंद्र यह गारंटी नहीं देता कि हर समय लिंक पेजेस भारत सरकार के वेब मार्गदर्शनों के अधीन उपलब्ध रहेगें।

      द्रव नोदन प्रणाली केंद्र लिंक वेबसाइट की सामग्रियों के कॉपि राइट के लिए प्राधिकृत नहीं हैं। प्रयोक्ताएं लिंक वेबसाइट के स्वामियों से ऐसे प्राधिकरण हेतु स्वयं अनुरोध करें।