कैसे पहुँचे ?

द्रव नोदन प्रणाली केंद्र , वलियमला

द्रव नोदन प्रणाली केंद्र का मुख्यालय वलियमला, तिरुवनंतपुरम में स्थित है।

  • निकटतम रेलवे स्टेशन : तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन (लगभग 25 कि.मी.)
  • निकटतम एयरपोर्ट : तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (लगभग 28 कि.मी.).
                             तिरुवनंतपुरम डोमस्टिक एयरपोर्ट (लगभग 30 कि.मी.).
  • निकटतम नगर : नेडुमङ्गाड(लगभग 05 कि.मी.).

दिशा-निदेश

           वलियमला, नेडुमङगाड के निकट है। तिरुवनंतपुरम चेंकोट्टा मार्ग पर तिरुवनंतपुरम से लगभग 20 कि.मी की दूरी पर नेडुमङगाड स्थित है। केएसआरटीसी के बसें तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन के रूबरू स्थित केएसआरटीसी बस स्टेशन से नेडुमङगाड के लिए छूटती हैं। नेडुमङगाड के केएसआरटीसी बस स्टेशन से बसें पोन्मुडी, कल्लार, वितुरा, बोणक्काड, तलिक्कोड, ब्रिमूर आदि के लिए निकलती है। इन स्थानों के लिए तंपानूर, तिरुवनंतपुरम से भी बसें निकलती हैं। ये सभी बसें पतिनारामकल्लु से गुजरती है। बस से इस बस-स्टॉप पर उतरिए। द्रव नोदन प्रणाली केंद्र का मेन-गेट मण्णारकोणम, जो इस बस-स्टॉप से लगभग 2 कि.मी. की दूरी पर है। इस बस-स्टॉप से आटोरिक्शाएं भी मिल जाती है।
    अथवा
           तिरुवनंतपुरम/ नेडुमङगाड से पालोड/तेंकाशी/चेंकोट्टा के लिए भी बसें चुल्लिमानूर से होकर गुजरती है। चुल्लिमानूर बस-स्टॉप पर उतरें और वहाँ से आटोरिक्शाएं भी उपलब्ध होती है। चुल्लिमानूर से द्रव नोदन प्रणाली केंद्र की दूरी लगभग 2.5 कि.मी है।
द्रव नोदन प्रणाली केंद्र, बैंग्लूरु

दिशा-निदेश

           द्रव नोदन प्रणाली केंद्र, बैंग्लूर, एचएलएल II स्टेज, जीवन बीमा नगर के मार्ग पर स्थित है। यह हेरिटेज फ्रेश आउटलेट के रूबरू 80फीट रोड इंद्रानगर, बीएसएनएल, टेलिफोन एक्सचेंज के समीप एवं इंडियन एयरलाइन्स के पास स्थित है।

    बीएमटीसी की बसें :-
    1. 1. रूट नं.138 बैंग्लूर सिटी के निकट केंपगौडा बस स्टेशन (मजेस्टिक) की बस ली जाए। (यह बस प्लैट फार्म नं 17/18 से निकलती हैं)
    2. 2. रूट नं.139 शिवाजी नगर बस स्टेशन से (प्लैट फार्म नं.03) की बस ली जाए। जीवन बीमा नगर मेन रोड (कोडिहल्ली बस स्टॉप) पर उतरिए और पीछे की ओर 80फीट रोड, हेरिटेज फ्रेश आउटलेट तक चलकर आएं।

    अन्य बीएमटीसी की बस:-
    मजेस्टिक/ शिवाजी नगर से रूट नं.314 सीरीज़ की बस। तिप्पसांद्रा मेन रोड पर उतर जाइए और आगे हेरिटेज फ्रेश आउटलेट तक चलकर आएं।