हमारे निदेशक

श्री एस सोमनाथ
निदेशक,
द्रव नोदन प्रणाली केंद्र, इसरो
Director

श्री एस सोमनाथ, इसरो में एक 'उत्कृष्ट वैज्ञानिक' ग्रेड के इंजीनियर तथा द्रव नोदन प्रणाली केंद्र के दसवें निदेशक हैं। इस नियुक्ति के पहले, आप विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के सह-निदेशक(परियोजनाएं) तथा जीएसएलवी-मार्क III के परि.निदेशक रहे हैं। आपके सुयोग्य नेतृत्व में प्रथम प्रयोगात्मक एलवीएम 3-एक्स/केयर का अभियान 18 दिसंबर 2014 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

आप प्रमोचन यानों के तंत्र इंजीनियरी के विशेषज्ञ हैं। आपने पीएसएलवी तथा एलवीएम 3 के समस्त आर्किटेक्चर, संरचनात्मक डिज़ाइन, संरचनात्मक गतिकी, पृथक्करण तंत्र डिज़ाइन, यान समाकलन डिज़ाइन तथा समाकलन कार्यविधि के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आप जीएसएलवी-मार्क III परियोजना के उप-परि.निदेशक भी रहे हैं तथा आपने यान इंजीनियरी एवं अभियान डिज़ाइन, संरचनात्मक डिज़ाइन और समाकलन में योगदान दिया है। आप जून 2010 में जीएसएलवी-मार्क III के परियोजना निदेशक थे।

आप 2012-2013 के दौरान 'संरचना एंटिट' के उप निदेशक तथा विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में नवंबर 2014 तक 'प्रोपलशन एंड स्पेस आर्डिनंस एंटिटि' के उप-निदेशक थे।

आपने 1985 में पीएसएलवी परियोजना के आरंभिक विकास चरण में कार्यभार ग्रहण किया था। आपने पीएसएलवी के विकास चरण के दौरान तंत्र समाकलन डिज़ाइन तथा उप-समुच्चय निर्माण तथा पीएसएलवी के चरणों के परीक्षण में योगदान दिया। आप 'यान इंजीनियरी तथा प्रमोचन सेवा प्रबंधन' के परियोजना प्रबंधक थे तथा यान की अग्निक तकनीकी प्रणाली एवं यंत्रावली में योगदान दिया। उपग्रह प्रमोचन सेवा प्रबंधक के रूप में आपने पहली बार पीएसएलवी-सी2 और सी3 के वाणिज्य लघु उपग्रह प्रणालियों के विकास तथा पृथक्करण प्रणालियों को बनाने में योगदान दिया।

श्री एस सोमनाथ ने टीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कोल्लम, केरल विश्वविद्यालय से मैकानिकल इंजीनियरी में बी टेक की उपाधि अर्जित की तथा स्नातकोत्तर की उपाधि वांतरिक्ष इंजीनियरी में गतिकी एवं नियंत्रण विशेषज्ञता के साथ इंडियन इनस्टिट्यूट ऑफ साइन्स, बैंग्लूर से प्राप्त की।

आपको एस्ट्रोनाटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया से 'अंतरिक्ष स्वर्ण पदक' तथा अपने स्नातकोत्तर कार्यक्रम के लिए आईआईएससी से स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। आपको वर्ष 2009 में इसरो की ओर से 'उत्कृष्ट निष्पादन अवार्ड' और वर्ष 2012 में जीएसएलवी-मार्क III के लिए 'टीम इक्सेलंस अवार्ड' प्राप्त हुआ।

आपके आलेख संरचनात्मक गतिकी एवं नियंत्रण, पृथक्करण यंत्रावली का गतिक विश्लेषण, कंपन एवं ध्वानिकी परीक्षण, प्रमोचन यान डिज़ाइन तथा प्रमोचन सेवा प्रबंधन विषयों पर पत्रिकाओं में प्रकाशित एवं संगोष्ठियों में प्रस्तुत हुए हैं।